सावधान – बीमारियों को आमंत्रण देती हैं इस प्रकार रक्खी गयी दवाइयां
यदि आपके घर में कोई बीमार रहता है या नियमित रूप से दवाएं खाता है अथवा कोई बीमार होकर पुनः स्वस्थ तो हो गया है किन्तु उसकी दवाइयाँ बच गयी हैं तो ऐसी दवाइयों को यथा संभव घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि स्वस्थ होने के बाद बची दवाइयाँ घर में रखे रहने से पुनः बीमार होने के योग बनते हैं अतः बची दवाइयों को वापस कर देना चाहिए यदि यह संभव न हो या कोई व्यक्ति नियमित दवा खाता हो तो दवाओं को इधर – उधर बिखरा कर नहीं रखना चाहिए हमेशा एक डब्बे में व्यवस्थित करके और डब्बे का ढक्कन बंद करके ही दावा को रखना चाहिए नहीं तो बीमारी आसानी से पीछा नहीं छोड़ती और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है तथा अन्य लोगों के बीमार होने की संभावनाएं प्रबल होती हैं।